Bihar Har Ghar Bijli Yojana: बिहार सरकार की " हर घर बिजली योजना" का लाभ लेने के लिए ऐसे करें आवेदन

Friday, Jan 12, 2024-06:56 PM (IST)

बिहार डेस्कः बिहार सरकार द्वारा राज्य के लोगों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई गई हैं, इसमें एक योजना "हर घर बिजली योजना" भी है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक गांव के घर में बिजली की सुविधा को पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बता दें कि "बिहार हर घर बिजली योजना" (Bihar Har Ghar Bijli Yojana ) का मुख्य उद्देश्य बिहार के ऐसे परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाना हैं, जिनके घरों में अभी तक बिजली नहीं गई हैं।


बिहार हर घर बिजली योजना हेतु आवश्यक पात्रता-

  • बिहार हर घर बिजली योजना के अंतर्गत राज्य का मूल निवासी ही आवेदन कर सकता है।
  • हितग्राही दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत पहले से लाभान्वित नहीं होनी चाहिए।
  • जिन परिवारों के पास पहले से बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं है वे सभी आवेदन कर सकते हैं।
  • परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर बिजली कनेक्शन लिया जा सकता है।
  • यदि किसी परिवार में पहले से बिजली कनेक्शन लगा है और बिल भुगतान की वजह से कनेक्शन काट दिया गया है, तो उन्हें आवेदन हेतु शुल्क देना होगा।


योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज-

  • आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card of the applicant)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • आयु प्रमाण पत्र ( Age Certificate)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • ईमेल आईडी (Email ID)
  • राशन कार्ड (Ration card)


ऐसे करें आवेदन-

  • सबसे पहले बिहार हर घर बिजली योजना की ऑफिशियल साइट पर जाए।
  • साइट पर जाने के बाद वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे कंजूमर सुविधा एक्टिविटी विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आप नए पेज पर रीडायरेक्ट होंगे।
  • “विद्युत संबंध हेतु आवेदन करें” विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नीचे दिए गए ऑप्शन में साउथ/नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी पोर्टल दिखाई देगा।
  • अपने दिशा अनुसार ऑप्शन का चुनाव करें।
  • फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें तथा डिस्ट्रिक्ट का चयन करें।
  • इसके बाद जनरेट OTP विकल्प पर क्लिक करें।
  • OTP नंबर दर्ज करें।
  • आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को दर्ज करें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म को जमा कर दें।
  • सबमिट करने के पश्चात आपको एक ऑनलाइन एप्लीकेशन नंबर दिया जाएगा।
  • एप्लीकेशन नंबर की मदद से आप अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके आवेदन की स्थिति जान सकते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static