महात्मा गांधी सेतु पर भीषण सड़क हादसाः चलते कंटेनर से टकराई यात्रियों से भरी बस...6 घायल

Wednesday, Jun 28, 2023-06:15 PM (IST)

हाजीपुर: पटना और हाजीपुर के बीच गंगा पर बने महात्मा गांधी सेतु पर बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है। दरअसल, यात्रियों से भरी बस ने चलती कंटेनर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस चालक, खलासी समेत 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां पर सभी यात्रियों का इलाज चल रहा हैं।

PunjabKesari

खलासी का सिर फटा
जानकारी के मुताबिक, बस पटना से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी। इसी बीच पाया नंबर 12 के पास कंटेनर ने अचानक ब्रेक मार दी। इसी दौरान पीछे से आ रही बस ने कंटेनर में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बस चालक, खलासी समेत 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर सभी यात्रियों का इलाज चल रहा है। वहीं, खलासी के सिर में गहरी चोट आई है।

PunjabKesari

इधर, घटना की सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों में बस चालक वीरेन्द्र साह, खलासी रोहित कुमार, हाजीपुर निवासी सोनी करजी(30), पूर्वी चंपारण के राजेश गिरी (40), हाजीपुर तेरासिया के सत्येंद्र राय सहित अन्य शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static