Bihar Road Accident: सुपौल में भयानक सड़क हादसा, चालक और खलासी की मौके पर दर्दनाक मौत
Sunday, Oct 26, 2025-08:36 AM (IST)
Bihar Road Accident News: बिहार में सुपौल जिले के पिपरा थाने के अन्तर्गत शनिवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई ।
ट्रक स्लीपर ढेर से टकराया
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एन एच 327 ई पर सुपौल-पिपरा सड़क मार्ग पर आज सुपौल की ओर रहा एक ट्रक दीनापट्टी गांव के समीप सड़क के किनारे रखे हुए रेल पटरी बिछाने बाले स्लीपर की ढे़र से टकरा गया। इस टक्कर में ट्रक के चालक और खलासी की केविन में बूरी तरह फंस जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया ।
इधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और जेसीबी की मदद से चालक और खलासी के शवों को बाहर निकाल कर उसे पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायल व्यक्ति का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है । पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान निशांत कुमार 21 वर्ष और अंकित कुमार 22 वर्ष के रूप में हुई है, जो पटना जिले के रहने वाला थे।

