भोजपुर में भयानक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ऑटो ने सफाई कर्मी को कुचला; तड़प-तड़प कर निकली जान
Saturday, Sep 13, 2025-03:54 PM (IST)

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार ऑटो ने एक 55 वर्षीय व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार शाम जिले के पीरो थाना क्षेत्र के बिजन टोला की है। मृतक शख्स की पहचान 55 वर्षीय दारोगा राम के रुप में हुई है जो कि प्राथमिक मध्य विद्यालय रोझाई टोला में सफाई कर्मी थे। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दारोगा राम घर का कुछ समान खरीदने के लिए बाजार जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तार ऑटो ने उन्हें कुचल डाला, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं इस दुखद घटना के बाद पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।