Bihar Crime: दरभंगा में डकैती के दौरान गृहस्वामी की पीट-पीटकर हत्या, पत्नी गंभीर रूप से घायल

Friday, Nov 03, 2023-05:12 PM (IST)

दरभंगा: बिहार में दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक घर में डकैती के दौरान गृहस्वामी की पीट-पीटकर हत्या कर दी तथा उनकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने शुक्रवार को बताया कि गुरूवार की देर रात छह-सात की संख्या में अपराधियों ने बैंक कॉलोनी मुहल्ला स्थित जतिश चन्द्र मिश्रा के घर पर धावा बोला और लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने जतिश चन्द्र मिश्रा की पीट-पीटकर हत्या कर दी तथा उनकी पत्नी को घायल कर दिया। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जल्द ही इस घटना का उदभेदन कर लिया जाएगा। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं महिला का इलाज निजी क्लीनिक में किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static