नालंदा हादसे पर CM नीतीश कुमार हुए मर्माहत, तीन लोगों की मौत पर जताई गहरी संवेदना
Wednesday, Oct 29, 2025-07:36 AM (IST)
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र में लोकाईन नदी में डूबने से 03 लोगों की मौत पर मर्माहत हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

