चक्का जाम के दौरान JAP कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

Monday, Jan 10, 2022-04:37 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने एमएसपी की गारंटी, खाद-बीज की आपूर्ति, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, वार्ड सचिव की नौकरी स्थायी करने, पंचायत प्रतिनिधियों को पर्याप्त सुरक्षा देने जैसे मुद्दे पर रेल रोकी। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच खूब धक्का मुक्की भी हुई।

दरअसल, पटना के सचिवालय हॉल्ट पर सोमवार को खूब हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। चक्का जाम के दौरान जाप के कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए दिखे। कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पप्पू यादव ने भी मास्क नहीं पहना था। कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले को शांत करवाकर लोगों को रेलवे ट्रैक से हटलाया।

बता दें कि इससे पहले पूर्व सांसद ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि कोरोना नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि न ही लोगों को इसकी जांच करवानी चाहिए। यह सिर्फ सरकार की चाल है। अगर कोरोना सच में है तो जहां चुनाव हो रहे हैं, वहां कोरोना की जांच क्यों नहीं हो रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static