Bihar flood: "बिहार में बाढ़ प्रभावित लोगों की करें मदद", मनोज बाजपेयी की भावुक अपील, बोले- ''हर प्रयास जीवन बचाने में अहम...''

Wednesday, Sep 17, 2025-02:42 PM (IST)

Bihar flood: बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने बिहार में बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता करने की अपील की है। बिहार में भीषण बाढ़ ने तबाही मचा रखी है, जिससे हजारों परिवार विस्थापित हो गए हैं और कई गांव जलमग्न हो गए हैं। ऐसे समय में मनोज बाजपेयी राहत प्रयासों को तेज करने के लिए आगे आए हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर लोगों से इस आपदा से प्रभावित लोगों की तत्काल सहायता करने की अपील की है।

अपने पोस्ट में बाजपेयी ने तबाही के स्तर को उजागर करते हुए लिखा कि कैसे कई परिवार बेघर हो गए हैं और जीवित रहने के लिए राहत केंद्रों पर निर्भर हैं। उन्होंने एनजीओ आह्वान फाउंडेशन की ज़मीनी प्रयासों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि एनजीओ ने अब तक 50,000 से अधिक राहत किट वितरित किए हैं और सबसे अधिक प्रभावित जिलों में 53 राहत केंद्र स्थापित किए हैं। अभिनेता ने अपने प्रशंसकों और आम जनता से उदारता से योगदान देने की अपील करते हुये कहा कि 'हर प्रयास जीवन बचाने में अहम है।'

बिहार को अभी हमारी सबसे ज़्यादा ज़रूरत- Manoj Bajpayee
मनोज बाजपेयी, जो बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेलवा गांव से ताल्लुक रखते हैं, अक्सर राज्य के प्रति अपने गहरे लगाव के बारे में बात करते आए हैं। उनकी अपील में एक व्यक्तिगत भावनात्मक जुड़ाव नज़र आया, जब उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एकजुटता और सामूहिक प्रयास ही इस त्रासदी से उबरने का रास्ता हैं। मनोज वाजपेयी ने सोशल मीडिय पर कहा, 'मैं सभी से आग्रह करता हूं कि आगे आएं और मदद करें। बिहार को अभी हमारी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है।' उन्होंने आह्वान फाउंडेशन के दान और सहायता के आधिकारिक लिंक भी टैग किए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static