VIDEO: Begusarai में युवक की हत्या के बाद भारी बवाल, थाने और अस्पताल में तोड़फोड़, देखें Video
Sunday, Feb 12, 2023-02:15 PM (IST)
बेगूसराय: बेगूसराय ( Begusarai ) में महादलित युवक ( Murder ) की हत्या के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा है। इस दौरान भगवानपुर थाना और पीएचसी में तोड़फोड़ करते हुए रोड़ेबाजी की गई। भारी बवाल के बाद एसपी योगेंद्र कुमार खुद दल वालों के साथ भगवानपुर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।