बिहार के इन 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, वज्रपात की भी आशंका

Friday, Sep 06, 2024-11:30 AM (IST)

पटना: बिहार के कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी दी गई है। आंधी-पानी के साथ गरज की भी संभावना जताई गई है।

PunjabKesari

बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र और मानसून की ट्रफ रेखा के कारण राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने जिन 6 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है, उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी शामिल हैं। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

PunjabKesari

इसके साथ ही पटना, नालंदा, वैशाली, सारण, समस्तीपुर, भोजपुर, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और सिवान जिलों में भी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static