बिहार में कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्यकर्मियों का होगा उन्मुखीकरणः स्वास्थ्य मंत्री

Thursday, Feb 17, 2022-12:44 PM (IST)

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आज कहा कि राज्य में कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्यकर्मियों का उन्मुखीकरण किया जाएगा।

मंगल पांडेय ने बुधवार को कहा कि स्वास्थ्य विभाग राज्य के कुपोषित बच्चों की पहचान, प्रबंधन एवं उन्हें उचित चिकित्सा प्रदान करने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों में संक्रमण की संभावना अधिक होती है तथा इनका मानसिक एवं शारीरिक विकास भी प्रभावित होता है।


इसके लिए विभाग द्वारा राज्यभर में पोषण पुनर्वास केंद्र तथा अन्य स्वास्थ्य संस्थानों पर पदस्थापित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक का चालू वित्त वर्ष में एक दिवसीय उन्मुखीकरण किया जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static