बिहार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अब कोविड-19 वार्ड में जाकर पूछेंगे मरीजों का हाल

8/7/2020 1:54:54 PM

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव पद की जिम्मेवारी प्रत्यय अमृत को दिए जाने के बाद कोरोना संक्रमितों को इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अब कोविड-19 वार्ड में जाकर मरीजों का हाल पूछेंगे।

स्वास्थ विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अब विभागीय अधिकारियों को कोरोना वार्ड का दौरा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी सिर्फ अस्पताल परिसर का भ्रमण नहीं करेंगे बल्कि सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए वार्ड में भी जाएंगे और मरीजों से उनका हाल जानेंगे। मरीजों से मिली जानकारी के आधार पर व्यवस्था को सुद्दढ़ करने में काफी मदद मिलेगी।

सिंह ने कहा कि पूर्व से ही कोविड केयर सेंटर्स, जिलों के डेडिकेटेट कोविड हेल्थ सेंटर्स और मेडिकल कॉलेजों में प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, उपमहानिरीक्षक ,जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक निरंतर भ्रमण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक सुद्दढ़ बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने स्वयं दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल मुजफ्फरपुर का दौरा किया था। प्रधान सचिव स्वास्थ्य ने इससे पहले जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज भागलपुर, पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल और नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का मुआयना भी किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static