स्व.स्वदेश चोपड़ा की 7वीं पुण्यतिथि पर आरा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, लोगों को दी गई निशुल्क दवा

7/7/2022 5:08:01 PM

आरा (राकेश कुमार): पंजाब केसरी के प्रधान संपादक की धर्मपत्नी स्व.स्वदेश चोपड़ा जी की सातवीं पुण्यतिथि के मौके पर गुरुवार को रेफरल अस्पताल, जगदीशपुर के परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को विभिन्न तरह की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई। 

करीब 100 लोगों का हुआ चेकअप 
कैंप में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दयानंद सिंह, डॉ. खागेंदर (जनरल फिजीशियन), डॉक्टर इशिका कुमारी( स्त्री रोग), डॉ. नितिन कुमार (ऑर्थोटोपिक), डॉ. प्रीति कुमारी( डेंटल चिकित्सक), डॉक्टर तेज नारायण सिंह व डॉक्टर अमित कुमार (आयुष चिकित्सक), डॉ. राजेंद्र रजक (नेत्र रोग विशेषज्ञ), एनएम सुप्रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी व डाटा एंट्री ऑपरेटर, शिवम कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम द्वारा आवश्यक उपकरणों एवं सामग्रियों के साथ उपस्थित होकर करीब 100 लोगों का सर्दी, खांसी, बुखार, चर्म रोग, स्त्री रोग, नेत्र जांच, दांत चेकअप, ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट, एचआईवी, मलेरिया टेस्ट व स्वास्थ्य संबंधित आदि की जांच कर रहे थे। 

PunjabKesari

गैर संचारी रोग से संबंधित बीमारियों का हुई स्क्रीनिंग 
साथ ही, गैर संचारी रोग से संबंधित बीमारियों का स्क्रीनिंग किया गया। इसके अलावा एक अलग काउंटर दवा के लिए बनाया गया था। जहां स्वास्थ्य कर्मी अरविंद कुमार व अजीत कुमार द्वारा निशुल्क दवा दी जा रही थी। दवा पाकर लोग काफी संतुष्ट दिखे। वही, कैंप के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मी चंद्रशेखर प्रसाद व रमेश प्रसाद ने 50 लोगों को कोरोना का एंटीजन किट से जांच किया। जांच उपरांत सभी का रिपोर्ट नेगेटिव पर आ गया। साथ ही, एनएम अंजू कुमारी और सुनीता ने 69 लोगों को कोरोना का टीका दिया। 

PunjabKesari

लोगों ने पंजाब केसरी टीम का जताया आभार
कैंप में आए अपने स्वास्थ्य को जांच कराने लोगों ने पंजाब केसरी टीम का इस तरह का कार्यक्रम आयोजन कराने के लिए आभार जताया। कहा कि टीम द्वारा यह बेहतर पहल है। इस तरह के कार्यक्रम से गरीब व वंचितों को थोड़ी सहुलियत मिलती है। निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में अतिथि के रूप में निवर्तमान नपं चेयरमैन संतोष कुमार यादव शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने अस्पताल प्रबंधक कृष्णा कुमार, बीएमसी निरंजन सिंह, पंजाब केसरी जिला ब्यूरो राकेश सिंह राजपूत, पत्रकार अभिषेक हर्षवर्धन व मोहम्मद वसीम का विशेष योगदान रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static