महागठबंधन की सरकार बनने पर RJD कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, जमकर फोड़े पटाखे

Thursday, Aug 11, 2022-12:28 PM (IST)

पटनाः बिहार में भाजपा और जनता दल (यूनाइटेड) का गठबंधन टूटने के बाद एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार बन गई है, जिसके चलते राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होंने पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया।

कटिहार में राजद कार्यकर्ताओं में यह खुशी की लहर दोगुनी हैं क्योंकि कटिहार भाजपा का गढ़ माना जाता रहा है। कटिहार सदर से विधायक तारकिशोर प्रसाद पूर्ववर्ती सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे हैं। ऐसे में भाजपा सरकार के किकआउट होने और पूर्व उपमुख्यमंत्री का किला ढहते दिखने के बाद राजद कार्यकर्ताओं ने जश्न में स्थानीय शहीद चौक पर जमकर पटाखे फोड़े। साथ ही एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाने के बाद मुबारकबाद भी दी।

वहीं इस मौके पर राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी मुद्दों को हमारे नेताओं के सामने रखा। साथ ही सभी की सहमति के बाद ही महागठबंधन की सरकार बनी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static