HAM पार्टी ने 10 जुलाई को बुलाई कोर समूह की बैठक, महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं मांझी

7/7/2020 12:31:30 PM

पटनाः बिहार में महागठबंधन में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर ने 10 जुलाई को पार्टी के कोर समूह की बैठक बुलाई है।

हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बताया कि महागठबंधन में समन्वय समिति बनाए जाने के लिए उनकी पार्टी द्वारा दी गई समय सीमा की मियाद खत्म हो जाने के बाद यह एक महत्वपूर्ण बैठक है। उन्होंने बताया कि उक्त बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। वहीं इस बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी 11 जुलाई को संवाददाता सम्मेलन में दी जाएगी‌।

बता दें कि मांझी आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में एक समन्वय समिति के गठन की मांग लगातार करते रहे हैं और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर के कोर समूह की गत 26 जून को आयोजित बैठक में इसके लिए 30 जून तक का समय दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static