गुरु-शिष्य का रिश्ता हुआ तार-तार! कोचिंग में पढ़ाते-पढ़ाते गुरु जी नाबालिग छात्रा को लेकर हुए फरार और फिर...

Wednesday, Jun 14, 2023-12:36 PM (IST)

बक्सरः बिहार के बक्सर जिले (Buxar News) से गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। जहां पर पढ़ाते-पढ़ाते एक गुरु जी अपनी ही शिष्या के प्यार में पड़ गए और मंगलवार को नाबालिग छात्रा को लेकर फरार हो गए। छात्रा के घर नहीं आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन के बाद इस पूरे मामले की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई। वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बक्सर रेलवे स्टेशन से आशिक मिजाज गुरु जी एवं छात्रा को हिरासत में ले लिया।

गुरु जी नाबालिग शिष्या को लेकर हो गए फरार
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के धनसोई थाना क्षेत्र से का है। बताया जा रहा है कि आशिक मिजाज गुरुजी एक निजी कोचिंग खोलकर इलाके के आसपास के छात्र छात्राओं को पढ़ाता था। इसी दौरान एक दसवीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा से उसे प्रेम हो गया। शिक्षक प्यार में ऐसा घायल हुआ कि शिष्या को लेकर ही फरार हो गया। वहीं, जब काफी देर बाद जब लड़की घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत धनसोई थाने में दर्ज कराई। घटना के बाद जिले के विभिन्न थानों को इस बात की सूचना दी गई। जहां नगर थाने की पुलिस ने गुरु एवं शिष्य को बक्सर रेलवे स्टेशन पर देखा। जो कहीं ट्रेन से फरार होने के चक्कर में थे। नगर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बक्सर रेलवे स्टेशन से आशिक मिजाज गुरु जी एवं छात्रा को मंगलवार को ही हिरासत में ले लिया।

शिक्षक के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी रही छात्रा
बता दें कि इस पूरे मामले में जब पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही थी। इस दौरान नाबालिग छात्रा अपने परिजनों के सामने अपने ही गुरुजी से शादी करने की जिद पर अड़ी थी। लड़की ने कहा कि आज मैं नाबालिक हूं। मगर जब वो जेल से छूटकर आएंगे तो मैं बालिग हो जाऊंगी और फिर मैं उन्हीं से शादी करूंगी। इस मामले को लेकर धनसोई थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने फोन पर घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरु जी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया। वहीं छात्रा को अल्पावास गृह में रखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static