राज्यपाल का विश्वविद्यालयों को निर्देश- सभी लंबित परीक्षाएं जल्द कराएं आयोजित

12/5/2020 9:59:55 AM

पटनाः बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने सभी विश्वविद्यालयों को लंबित परीक्षाएं यथाशीघ्र आयोजित कराते हुए उनके परीक्षा-फल प्रकाशित करने का निर्देश दिया है। ताकि आगामी शैक्षणिक-सत्र समय पर शुरू हो सके।

राज्यपाल-सह-कुलाधिपति फागू चौहान के निर्देश पर राजभवन में राज्य के आठ विश्वविद्यालयों बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा, भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा, तिलका माँझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर, मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के कुलसचिवों की समीक्षा बैठक दो पालियों में हुई, जिसमें चार-चार विश्वविद्यालयों की गतिविधियों की एक साथ समीक्षा हुई। इस दौरान राज्यपाल ने बैठक में कुलसचिवों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि सभी लंबित परीक्षाएं यथाशीघ्र आयोजित कराते हुए उनके परीक्षा-फल प्रकाशित कर दिए जाएं ताकि आगामी शैक्षणिक-सत्र समय पर शुरू हो सके।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बीआर अम्बेदकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर, टीएमबी विश्वविद्यालय, भागलपुर एवं मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर, बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा और जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा में लंबित परीक्षाओं के आयोजन की तैयारियां संतोषजनक नहीं है। इसपर कुलसचिवों को निदेशित किया गया कि लंबित परीक्षाओं के आयोजन का कैलेण्डर तैयार कर सभी लंबित परीक्षाएं लेते हुए परीक्षाफल यथाशीघ्र प्रकाशित किए जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static