बिहार सरकार ने कोरोना से मरने वालों के परिवारों के लिए मंजूर की 300 करोड़ की राशि

6/10/2021 2:28:29 PM

 

पटनाः बिहार सरकार ने राज्य में कोरोना से मरने वालों के परिवारों को मुआवजा देने के लिए 300 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है। नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।

सरकार ने मुआवज़े के भुगतान के लिए राज्य आकस्मिक निधि से राशि जारी करने की अनुमति दी है। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा पहले की गई घोषणा के अनुसार कोरोना से मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के निकट परिजन को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। वहीं इस बीच, अब तक राज्‍य सरकार कोरोना के कारण जान गंवाने वाले 727 लोगों के निकट परिजन को 4-4 लाख रुपए दे चुकी है। सभी जिलाधिकारियों को राज्‍य में कोरोना संक्रमण के कारण मारे गए लोगों का विवरण देने को कहा गया है।

बता दें कि राज्य में कोरोना से अबतक 9429 लोगों की मौत हुई है, इनमें सबसे अधिक 2303 लोग पटना जिला के हैं। इसके बाद मुजफ्फरपुर में 609 और बेगूसराय में 454 लोगों की जान गई है। इसके अतिरिक्त राज्य में पिछले 24 घंटे में 100196 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 589 नए पॉजिटिव मिले हैं। इसी दौरान 1114 संक्रमित ठीक हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static