VIDEO: शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने के पीछे सरकार की सोची-समझी रणनीति: प्रशांत किशोर
Saturday, Jul 29, 2023-06:05 PM (IST)
समस्तीपुर: समस्तीपुर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाजिदपुर में चलती क्लास के दौरान जर्जर छत गिरने से तीन बच्चे घायल हो गए। बिहार के शिक्षा व्यवस्था की ध्वस्त स्थिति पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। रोसड़ा प्रखंड में जन संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि यहां शिक्षा व्यवस्था के ध्वस्त होने के पीछे सिर्फ शिक्षकों की गुणवत्ता नहीं है। यहां की सरकार की प्राथमिकता में शिक्षा नहीं है तभी तो लोग मजदूरी के नाम पर, आरक्षण के नाम पर, धर्म के नाम पर हमेशा वोट देते रहेंगे।