बिहार को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध, स्वास्थ मंत्री ने की मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम की शुरुआत

Saturday, Aug 10, 2024-02:11 PM (IST)

पटना: साल 2027 तक बिहार फाइलेरिया मुक्त राज्य बन जाएगा। इसके लिए स्वास्थ विभाग ने मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम की शुरुआत की है। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के स्वास्थ विभाग के मंत्री मंगल पांडे ने किया।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया फाइलेरिया उन्मूलन अंतर्गत सर्वजन दवा सेवन के कार्यक्रम का शुभारम्भ कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने लिखा कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत जी, SPO फाइलेरिया डॉ परमेश्वर प्रसाद जी एवं अन्य पदाधिकारीगण तथा जीविका दीदी के साथ दवा का सेवन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

PunjabKesari

मंगल पांडे ने 13 जिलों से वर्चुअल माध्यम से जुड़े फाइलेरिया के पदाधिकारियों को संबोधित किया और प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंगल पांडे ने कहा कि शनिवार से 13 जिलों में इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी। 13 जिलों के तीन करोड़ लोगों को दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने 2027 तक बिहार को फाइलेरिया मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static