"बिहार में लोगों की जमीन हड़प रहा मंत्री का भाई", तेजस्वी का आरोप- सरकार एवं उसके मुखिया बेसुध
Monday, Jan 13, 2025-11:11 AM (IST)
Tejashwi Yadav: बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राज्य की मंत्री रेणु देवी (Renu Devi) के भाई पर जबरन जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए प्रदेश में पूर्णत: राक्षस राज स्थापित हो चुका है और सरकार एवं उसके मुखिया बेसुध है।
तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री रही तथा वर्तमान में बिहार में मंत्री रेणू देवी के आदतन अपराधी भाई जो जमीन हड़पने, अपहरण, हत्या, रंगदारी सहित दर्जनों संगीन मामलों में नामजद है। उसने कल फिर बेतिया में एक व्यक्ति का अपहरण कर उसे अपने होटल ले जाकर मारपीट की एवं पिस्तौल की नोक पर जमीन हड़पने के लिए जबरन हस्ताक्षर कराए।''
यादव ने कहा, ‘‘बिहार में पूर्णत: राक्षस राज स्थापित हो चुका है। सरकार और उसके मुखिया बेसुध हैं। हमने सबूत सहित वीडियो मीडिया को भी दिया है लेकिन सत्ता प्रमाणित दुर्दांत भाजपाई अपराधियों को कोई नहीं पकड़ सकता। यही मंत्री का भाई किसी अन्य दल का होता और वह किसी से ऊंची आवाज में भी बात कर लेता तो सब छाती पीट-पीटकर विधवा-विलाप कर रहे होते।''
राजद नेता ने कहा कि इस दानवराज में तो यह अपहरण, मारपीट, पिस्तौल और ज़मीन कब्जा का मामला है। दोनों उप मुख्यमंत्रियों सहित समस्त सरकार को ऐसे दुर्दांत लुटेरे अपराधी, भू-माफिया, शराब माफिया, बालू माफिया और अपहरणकर्ता ‘डीके टैक्स' देते हैं।