किसानों के कल्याण एवं उन्नति के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है मोदी सरकार: BJP
Thursday, Jan 02, 2025-02:30 PM (IST)
पटना: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के कल्याण एवं उन्नति के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अरविंद ने गुरूवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2025 की पहली कैबिनेट बैठक में अपने लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों के आलोक में दोहराया कि मोदी सरकार किसानों के कल्याण एवं उन्नति के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 2021-22 से लेकर 2025-26 तक कुल 69,515.71 करोड़ रुपए के परिव्यय के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है। इस निर्णय से 2025-26 तक देश भर के किसानों को नहीं रोके जा सकने योग्य प्राकृतिक आपदाओं से फसलों के जोखिम कवरेज में मदद मिलेगी।
अरविन्द ने कहा कि इसके अलावा, इस योजना के कार्यान्वयन में बड़े पैमाने पर प्रौद्योगिकी के समावेश, जिससे बेहतर पारदर्शिता और दावों की गणना एवं निपटारे में आसानी सुनिश्चित होती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 824.77 करोड़ रुपए की निधि के साथ नवाचार और प्रौद्योगिकी (एफआईएटी) के लिए फंड के निर्माण को भी मंजूरी दी है। इस फंड का उपयोग इस योजना के तहत यस-टेक, विंड्स आदि जैसे तकनीकी पहलों के साथ-साथ अनुसंधान एवं विकास संबंधी अध्ययनों के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा। मोदी सरकार किसानों के उन्नति एवं कल्याण के लिए कटिबंध है और किसानों के हितों के लिए हर वह कदम उठा रही है जिससे किसानों को लाभ हो सके।