बिहार में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से दुष्कर्म, वीडियो भी बनाया; फिर धमकी देकर 2 साल तक लुटी आबरू

Saturday, Dec 20, 2025-02:37 PM (IST)

Gopalganj Rape news: बिहार के गोपालगंज जिले से महिला से दुष्कर्म और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि गांव के युवक ने पहले उसे नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली। बाद में  वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ अवैध संबंध बनाए। वहीं, अब तंग आकर पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

धमकी देकर 2 साल तक बनाए संबंध

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र का है। पीड़िता के अनुसार, उसने दो साल पहले अपने गांव के एक युवक को जमीन देने के नाम पर दो लाख रुपए दिए थे। लेकिन, आरोपित ने उन्हें जमीन नहीं दी। काफी समय बीत जाने पर जब महिला ने अपने पैसे मांगे तो युवक ने महिला को अपने घर बुलाया और फिर नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, उसने आपत्तिजनक वीडियो भी बना ली। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ अवैध संबंध बनाए।

वहीं, अब तंग आकर पीड़िता ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें गांव के युवक प्रमोद साह और उनकी पत्नी सविता देवी को आरोपी बनाया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। महिला का कहना है कि वह अपने बच्चों के साथ घर में अकेली रहती है, जबकि उसके पति विदेश में नौकरी करते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static