गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल ने कहा- शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था का है बुरा हाल

Thursday, May 19, 2022-01:52 PM (IST)

भागलपुर (अंजनी कुमार कश्यप): गोपालपुर विधानसभा के विधायक के नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने बुधवार को नवगछिया अनुमंडल परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शिक्षा का हाल बिगड़ा हुआ है। इसमें पदाधिकारी दोषी हैं, मुख्यमंत्री दोषी नहीं है। उन्होंने कहा कि हम अपने विधानसभा में शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था को दुरुस्त कर देंगे।

वहीं तेजस्वी और नीतीश के बीच नजदीकी पर विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि नीतीश जी और लालू जी पुराने दोस्त हैं। अब लालू जी नहीं रहेंगे तो तेजस्वी चाचा और पिता किसको बोलेंगे, नीतीश जी को ही न? विधायक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने लाउडस्पीकर को बैन कर दिया है। न तो मंदिर पर लाउडस्पीकर रहेगा और न ही मस्जिद पर। लेकिन पुराना आदत लगा हुआ है, समय लगेगा, सभी समझ जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static