VIDEO: बिना ड्राइवर के चल पड़ा मालगाड़ी का इंजन, राहत और बचाव में जुटे रेल अधिकारी
Tuesday, Jun 27, 2023-12:41 PM (IST)
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर ( Samastipur ) में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया... जहां अचानक रैक पॉइंट पर खड़ी मालगाड़ी का बिना चालक के इंजन चल कर बेपटरी ( Train Derailed ) हो गई। मामला पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के बीच कर्पूरीग्राम स्टेशन की है। वहीं अचानक हुए इस रेल हादसे से इलाके में लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल है।