Summer Special Train: बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी! जयनगर से आनंद विहार के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

Friday, Apr 28, 2023-11:28 AM (IST)

मुजफ्फरपुरः भारतीय रेलवे ने गर्मियों में होने वाली स्कूलों की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। वहीं रेलवे के द्वारा आनंद विहार से सीतामढ़ी एवं जयनगर के लिए एक-एक जोड़ी समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने दी। इससे पहले भी ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है।

आनंद विहार से सीतामढ़ी एवं जयनगर के लिए चलेगी ये स्पेशल ट्रेनेंः-
आनंद विहार-जयनगर स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न. 04060ः ये ट्रेन 28 अप्रैल से 12 मई तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलकर मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, बक्सर, आरा जंक्शन पर रूकते हुए अगले दिन 08.00 बजे पटना पहुंचेगी। जो मोकामा के रास्ते 10.30 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचकर दोपहर 15.15 बजे जयनगर पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय-सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 13 एवं साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे।

वापसी में जयनगर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं. 04059ः ये ट्रेन 29 अप्रैल से 13 मई तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार और बुधवार को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर 23.20 बजे पटना रूकते हुए अगले दिन 19.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह ट्रेन मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद रुकते हुए दिल्ली के आनंद विहार जाएगी। इस स्पेशल में द्वितीय-सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 13 एवं साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे।

आनंद विहार-सीतामढ़ी आरक्षित एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न. 04070ः  ये ट्रेन 20.05.2023 से 01.07.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को आनंद विहार से 00.30 बजे खुलकर उसी दिन 21.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में सीतामढ़ी-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी सं. 04069ः ये ट्रेन 21 मई से 02 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को सीतामढ़ी से 00.15 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static