मोतिहारीः घर में घुसकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या, अपराधियों ने हाथ-पैर बांधने के बाद दबाया गला
Thursday, Aug 26, 2021-04:19 PM (IST)

मोतिहारीः बिहार में अपराधियों ने आतंक मचा रखा है। आए दिन बेखौफ बदमाश बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पूर्वी चंपारण जिले का है, जहां अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी सच्चिदानंद प्रसाद की गला दबाकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के छतौनी थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि राम नगर मुहल्ला निवासी स्वर्ण व्यवसायी सच्चिदानंद प्रसाद बुधवार की रात अपने घर पर अकेले थे तभी अपराधियों ने धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने व्यवसायी के हाथ-पैर बांध दिए और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा एवं छतौनी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मोतिहारी सदर अस्पताल में पोस्टमॉटर्म कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।