दहेज की बलि चढ़ी एक और विवाहिता, ससुरालवालों ने ऐसे उतारा मौत के घाट; 3 माह पहले हुई थी शादी
Friday, Mar 04, 2022-04:07 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दहेज की मांग को लेकर एक युवती की हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चिंतामनगंज गांव निवासी राहुल मांझी की शादी जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी अंशुल देवी (25) के साथ तीन माह पूर्व हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग अंशुल देवी को प्रताड़ित किया करते थे। इसी को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने अंशुल देवी के गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में अंशुल देवी के पिता प्रहलाद मांझी ने संबंधित थाना में ससुराल पक्ष के लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।