लोक गायक के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली युवती, आरोपी गिरफ्तार

Saturday, Jul 22, 2023-12:10 AM (IST)

बेगुसरायः जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडयो में एक व्यक्ति और एक लड़की आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट और गाली गलौज करते नजर आ रहे हैं। मामला बेगुसराय के तेघड़ा थाने का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद बेगुसराय के एसपी ने तत्काल वीडियो पर संज्ञान लिया और तेघड़ा थाने के इंचार्ज को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य तीन लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है।

इस घटना में संलिप्त एक नामजद मुख्य आरोपी किशुनदेव चौरसिया को पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। वायरल विडियों में अभद्र व्यवहार एवं मारपीट करने वालों की 03 नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।

क्या है पूरा मामला
वायरल वीडियो में एक लोक गायक और लड़की दोनों नग्न अवस्था में हैं और लोग उसकी बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। मामला तेघरा थाना क्षेत्र के पकठौल गांव का है। इसमें जो व्यक्ति दिख रहा है वह एक अधेड़ उम्र का किशन देव चौरसिया है जो गांव में कीर्तन भजन का काम करता है, हारमोनियम भी सिखाता है। इसके पड़ोस की लड़की है जिसके साथ इसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। कल गांव में लोगों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और इसके साथ मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News

static