केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- अभी सिखों के घाव भरे नहीं थे कि राहुल गाधी ने फिर से उनके धर्म पर किया प्रहार
Sunday, Sep 22, 2024-04:46 PM (IST)
पटनाः लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा सिख समुदाय को लेकर दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि लाखों सिख जो मारे गए उसका घाव अभी भरा भी नहीं था कि राहुल गाधी ने फिर से सिख और सिख धर्म पर प्रहार किया। अब उनका नशा टूटा है तो उन्हें समझ आ रहा है पन्नू के साथ मिलकर उन्होंने क्या किया है।
'NCP शुरू से पाकिस्तान की समर्थक रही'
वहीं, जम्मू-कश्मीर चुनाव पर गिरिराज सिंह ने कहा कि NCP शुरू से पाकिस्तान की समर्थक रही है। कांग्रेस पार्टी, जब भी संकट आता है तो पाकिस्तान से ही मदद लेती है... 370 और पाकिस्तान के मंत्रियों के बयान पर राहुल गांधी की ज़ुबान नहीं खुलती, उनकी मौन स्वीकृति है।
"वक्फ को जमीन नहीं हड़पने चाहिए"
वक्फ (संशोधन) विधेयक पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वक्फ बोर्ड में एक कानून बनाया जाना चाहिए और गरीब मुस्लिम महिलाओं और पसमांदा को इसमें जगह मिलनी चाहिए। वक्फ को जमीन नहीं हड़पने चाहिए... कांग्रेस ने वक्फ बोर्ड को इतने अधिकार दिए, 'ना खाता ना बही, जो वक्फ कहे वही सही।