गयाः व्यवसायी लूटकांड मामले में पांच अपराधी गिरफ्तार, कैश एवं दो बाइक सहित अन्य सामान बरामद

Monday, Oct 31, 2022-11:28 AM (IST)

गयाः बिहार में गया जिला पुलिस ने एक व्यवसायी से हुई लूट मामले में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने रविवार को यहां बताया कि 28 अक्टूबर को झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज के व्यवसायी निखिल कुमार के साथ अपराधियों ने गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र में 09 लाख 40 हजार रुपए लूट लिए थे। इसके बाद निखिल कुमार के द्वारा घटना की सूचना डोभी पुलिस को दी गई। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक विशेष टीम ने डोभी थाना क्षेत्र से हिमेश कुमार उर्फ पिंटू को गिरफ्तार कर लिया। पिंटू की गिरफ्तारी के बाद राहुल कुमार एवं देवन यादव, पिंटू कुमार की मां कैली देवी, व्यवसायी के चालक निखिल कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट की राशि 06 लाख 30 हजार रुपए, दो बाइक, चार मोबाइल और एक कार भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि घटना के मुख्य सरगना पिंटू कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरूद्ध गया जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है। अन्य अपराधियों का भी अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static