Bihar Crime: गया में सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट! दिल्ली पब्लिक स्कूल बस ड्राइवर पर बदमाशों का हमला, हालत नाजुक
Friday, Oct 10, 2025-09:23 AM (IST)

पटना:बिहार के गया जिले में गुरुवार तड़के गोलीबारी की एक बड़ी घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दो बदमाशों ने स्कूल बस चालक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान टनटन कुमार (Tantan Kumar) के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Magadh Medical College, Gaya) में भर्ती कराया गया है।
डूमरिया इलाके में मची अफरातफरी
यह वारदात गया जिले के डूमरिया प्रखंड के भदवर थाना क्षेत्र (Bhadawar Police Station, Dumariya Block) की है। जानकारी के मुताबिक, मगरा थाना क्षेत्र के सेवरा पंचायत अंतर्गत बिकुआ कला के पिपरा टोला निवासी टनटन कुमार रोज की तरह स्कूल बस लेकर रानीगंज जा रहे थे। तभी रामदोहर ईंट भट्ठा (Ramdohar Brick Kiln) के पास पीछे से आ रही बाइक सवार बदमाशों ने बस को ओवरटेक कर रोक लिया और ड्राइवर को गोली मार दी। गोली ड्राइवर की छाती के बाईं ओर लगी है।
स्कूल बस चालक पर हुआ हमला
टनटन कुमार दिल्ली पब्लिक स्कूल, रानीगंज (Delhi Public School, Rani Ganj) में बतौर बस ड्राइवर काम करते हैं। घटना के समय बस में बच्चे भी सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने पहले बस रुकवाई, ड्राइवर को गालियां दीं और विवाद के बीच उसे नीचे उतारकर गोली मार दी। इसके बाद उन्होंने दोबारा फायर करने की कोशिश की, लेकिन लोगों की भीड़ देखकर फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों की आंखों देखी
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग बस की ओर दौड़े। इस दौरान हमलावर घबराकर कट्टा वहीं फेंककर फरार (Fled after firing) हो गए। घायल ड्राइवर को पहले इमामगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज रेफर (Referred to Gaya Hospital) कर दिया गया।
प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, यह हमला किसी प्रेम-प्रसंग (Love Affair Angle) से जुड़ा हो सकता है। बताया जा रहा है कि घटना से एक दिन पहले टनटन कुमार को जान से मारने की धमकी भी मिली थी। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही भदवर थाना प्रभारी (Bhadawar SHO) टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से गोली का खोखा (Empty Cartridge) बरामद किया है। साथ ही आसपास के CCTV फुटेज और कॉल डिटेल्स (CCTV Footage & Call Details) खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
इलाके में दहशत
इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग सहमे हुए हैं और स्कूल बस के बच्चे घटना से अब भी डरे हुए हैं। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि टनटन कुमार बेहद शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं और उनका किसी से कोई झगड़ा नहीं था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Bihar Crime News: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया सीतामढ़ी, दिनदहाड़े CSP संचालक को उतारा मौत के घाट
