VIDEO: पीएम किसान सम्मान निधि के नाम पर ठगी, गिरोह के आठ शातिर धराए
Tuesday, Oct 08, 2024-03:53 PM (IST)
औरंगाबाद: औरंगाबाद ग्रामीण साइबर थाने की पुलिस ने साइबर फ्रॉड के एक बड़े गैंग का खुलासा किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले आठ साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये शातिर पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को अगली किस्त दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। मामला साइबर थाना औरंगाबाद का है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, आईफोन और कई अवैध पास-बुक चेक-बुक बरामद की है...