Bihar Crime News: नालंदा मे साइबर शातिरों के गिरोह का भंडाफोड़, बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के नाम पर ऐसे करते थे ठगी

Monday, Dec 16, 2024-09:48 AM (IST)

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में साइबर थाना पुलिस ने ठगी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, मामला नालंदा जिले के साइबर थाना पुलिस ने अस्थावां थाना पुलिस के सहयोग से उगावा गांव का है। साइबर थाना इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इंडियन जिगोलो क्लब प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्जी साइट बनाकर ये लोग 'प्ले ब्वॉय' की नौकरी का झांसा देते थे। इस साइट से जुड़ने वाले बेरोजगार युवक को रजिस्ट्रेशन करवाते थे और फिर होटल में लड़कियों से मिलाने के नाम पर पैसे की ठगी की जाती थी। इसके अलावा अन्य तरह का भी लालच देकर ये लोग युवकों से ठगी करते थे। जब पूरी तरह युवक ठग लिए गए, तब उन्हें होश आया। ठगों ने कई सोशल मीडिया साइटों पर अपनी प्रोफाइल बना रखी थी। 

साथ ही साइबर थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि तकनीकी इनपुट के आधार पर उगावा गांव से ऐसे कार्य में लिप्त रूपेश कुमार, राजेश कुमार और सूरज कुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से पांच मोबाइल और तीन सिम कार्ड भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है और अन्य लोगों के विषय में भी जानकारी प्राप्त की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static