नालंदा में साइबर ठगों का आतंक, लोगों को इस तरह से जाल में फंसा लूट रहे थे करोड़ो, पुलिस ने धर दबोचा
Friday, Dec 06, 2024-11:02 AM (IST)
नालंदा: नालंदा पुलिस ने लॉटरी और लोन के झांसे में फंसाकर लोगों से पैसे ठगने वाले चार साइबर ठगों को धर दबोचा है। साथ ही इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी सोने-चांदी के जेवरात और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
नालंदा के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि नालंदा पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मानपुर थाना क्षेत्र के डमर विगहा गांव के एक मकान में बैठकर साइबर ठगी कर रहे है। सूचना के तत्काल बाद वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त गांव में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दयानंद कुमार एवं उनके दो पुत्र नीतीश कुमार तथा रोहित कुमार एवं उनके एक सहयोगी धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फर्जी लॉटरी एवं लोन से संबंधित विज्ञापन सोशल साइट्स के विभिन्न प्लेटफार्म पर अपलोड कर लोगों को जाल में फंसा करोड़ो रूपए की ठगी कर चुके हैं। पुलिस ने इस गिरोह के पास से 36.78 लाख नकद, 4 लाख के कीमती आभूषण, 15 एंड्राइड मोबाइल फोन, लैपटॉप प्रिंटर मशीन, डेबिट कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया है।
एसपी ने बताया कि नालंदा एसपी भारत सोनी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ नालंदा साइबर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गए साइबर अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस ने बताया कि इन ठगों का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ था।