VIDEO: बेटियों के उज्जवल भविष्य की Sukanya Samriddhi Yojana में भी घपला, लाखों का गबन कर postफरार
Monday, Mar 20, 2023-03:39 PM (IST)
अरवल: कोइलभूपत पोस्ट ऑफिस(Koilbhupat Post Office) में बचत खाता और सुकन्या समृद्धि योजना(Sukanya Samriddhi Yojana) खाता में लाखों का घपला सामने आया है। लोग धड़ल्ले से पैसा जमा करते रहे और डाकपाल(postmaster) पासबुक पर पैसे की एंट्री करता रहा, लेकिन कंप्यूटर में पैसा जमा नहीं करता।