जमीनी विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, ASI समेत चार कर्मी घायल

Sunday, Aug 16, 2020-01:32 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह जमीन संबंधी विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर उग्र लोगों ने हमला कर दिया, जिससे एक सहायक अवर निरीक्षक (एएसईआई) समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, बलहा गांव में दो पक्षों के बीच चल रहे जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही एक पक्ष के लोग उग्र हो गए और उनपर पत्थरबाजी की एवं लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस घटना में एएसआई सुभाष यादव समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।

इस घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। इस सिलसिले में 13 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। घायलों को नारायणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Related News

static