गोपालगंज में भीषण सड़क हादसाः अनियंत्रित होकर साइकिल पर पलटी पिकअप वैन, 4 लोगों की मौत

2/10/2023 11:06:19 AM

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर साइकिल सवार दो लोगों पर पलट गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। वहीं इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। 

तिलक समारोह से लौट रही थी पिकअप वैन
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन पर सवार सभी लोग तिलक समारोह से लौट रहे थे। वहीं साइकिल सवार दो लोग अपने घर मिश्र बतरहा जा रहे थे। इसी बीच पिकअप वाहन मिश्रबतरहा गांव के समीप मीरगंज-भोरे मुख्य पथ अनियंत्रित होकर साइकिल सवार दो लोगों पर पलट गई। इस दुर्घटना में साइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पिकअप पर भी सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के वक्त पिकअप पर 6 लोग सवार थे। 

PunjabKesari

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए सभी शव 
उधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के कालोपट्टी गांव निवासी 50 वर्षीय विश्वनाथ चौहान, 35 वर्षीय अमरजीत चौहान, मिश्र बतरहा निवासी 23 वर्षीय रवि कुमार और 25 वर्षीय ओम प्रकाश कुमार के रूप में की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

Recommended News

static