मुंगेरः नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टुड्डू की हत्या मामले में 4 माओवादी गिरफ्तार

Monday, Dec 27, 2021-10:49 AM (IST)

मुंगेरः बिहार में मुंगेर जिले के अजीमगंज पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया परमानन्द टुड्डू की 23 दिसंबर की रात मथुरा गांव में की गई निर्मम हत्या के मामले में चार माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में चार माओवादी क्रमश: कनन नैया, कौशल कोड़ा, छोटू कोड़ा और अनिल कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार सभी माओवादी मुख्यिा हत्या कांड में नामजद अभियुक्त हैं।

अनुमंडी पुलिस पदाधिकारी (सदर) नन्दजी प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। मामले में फरार माओवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार माओवादियों को न्यायिक हिरासत में मुंगेर मंडल कारा भेजा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static