सुपौलः सगी बहनों के साथ सामूहिक बलात्कार करने के मामले में 4 लोग गिरफ्तार
Sunday, Jul 04, 2021-03:09 PM (IST)

सुपौलः बिहार में सुपौल जिला पुलिस ने सगी बहनों के साथ सामूहिक बलात्कार करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने शनिवार को बताया कि जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में 30 जून को अपने बेटियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने को लेकर एक महिला ने शुक्रवार को संबंधित थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई। मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सुपौल) कुमार इंद्र प्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान से जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर पिपरा निवासी उर्मिला देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
मनोज कुमार ने बताया कि पूछताछ के क्रम में महिला ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कई अहम जानकारियां दी। महिला की निशानदेही पर अपराध में शामिल राजेन्द्र शर्मा, रामानंद कुमार एवं संतोष कुमार उर्फ पिंटू को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपित सुपौल के ही रहने वाले हैं। अभियुक्तों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।