Vaishali News: ट्रक पर लदी 70 लाख रुपए की विदेशी शराब बरामद, चार कारोबारी गिरफ्तार

Friday, Jul 28, 2023-04:07 PM (IST)

हाजीपुर: बिहार में वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने 993 कार्टन विदेशी शराब के साथ चार कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया। 

उत्पाद विभाग के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सूचना के आधार पर गुरूवार की देर रात मथुरा गांव स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी की गई। इस दौरान ट्रक पर लदी हरियाणा निर्मित 993 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई। बरामद शराब की कीमत करीब 70 लाख रुपए है। 

सूत्रों ने बताया कि मौके से चार शराब कारोबारी पप्पू पासवान, शिवचंदर पासवान, दिनेश पासवान और अमन राय को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे पूछताछ की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static