Bihar News: सारण में पिकअप वैन से 2.50 लाख रुपए की विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
Friday, Aug 25, 2023-10:55 AM (IST)

छपरा: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। लेकिन इसके बाद भी शराब का कारोबार हो रहा है। पुलिस शराबबंदी को सफल बनाने के लिए लगातार अभियान चला रही है तो वहीं शराब कारोबारी पुलिस की नजर से बचने के लिए नई-नई तरकीब लगा रहे हैं। ताजा मामला सारण जिले से सामने आया है, जहां पर एक पिकअप वैन पर लदे अवैध विदेशी शराब को बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
एक गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के छपरा- मांझी मुख्य मार्ग पर रिविलगंज थाना क्षेत्र का है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रिविलगंज थाना क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर थाना पुलिस के द्वारा सघन वाहन जांच अभियान के दौरान एक पिकअप वैन से कुल 578.88 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। इसके साथ ही पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के दुबहर थाना क्षेत्र के दुबहर गांव निवासी केशु नाथ पटेल को गिरफ्तार किया गया है।
डॉ. मंगला ने बताया कि बरामद शराब की कीमत लगभग 2.50 लाख रुपए तक हो सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।