सोनपुर मेला में पहली बार रियलिटी 3D शो के माध्यम से मंगल ग्रह का रोमांचक सैर, रात्रि में तारों एवं ब्रहों को देखने हेतु स्टॉल पर टेलीस्कोप की भी व्यवस्था
Saturday, Nov 30, 2024-06:34 AM (IST)
Patna News: शुक्रवार को सुमित कुमार सिंह मंत्री, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार के कर कमलों द्वारा हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में अधिष्ठापित विभागीय स्टॉल का उद्घाटन किया गया। इस स्टॉल को तकनीकी शिक्षा एवं नवाचारों के क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों का एक 'स्टेट ऑफ आर्ट" केन्द्र के रूप में प्रदर्शित किया गया है। ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्र से पहुँचने वाले छात्र/छात्राओं को अंतरिक्ष एवं खगोलशास्त्र के क्षेत्र में अभिरूची बढ़ाने हेतु विभाग द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं।
विभाग द्वारा स्थापित स्टॉल पर छात्र/छात्राओं, युवाओं एवं आमजनों को निःशुल्क वर्चुअल रियलिटी 3 डी शो के माध्यम से मंगल ग्रह का रोमांचक सैर कराया जा रहा है, ताकि वे मंगल ग्रह के वातावरण को महसुस कर सकें। रात्रि में तारों एवं ग्रहों को देखने हेतु स्टॉल पर टेलीस्कोप की भी व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त ड्रोन, उडी प्रिन्टिंग, रोबोटिक्स इत्यादि के क्षेत्र में निर्मित प्रदर्श को देखने का अवसर प्राप्त होगा। साथ ही साथ विभागीय स्टॉल पर तारामंडल पटना, तारामंडल-सह-विज्ञान संग्रहालय दरभंगा, उप क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र एवं नवप्रवर्तन केन्द्र बोधगया, राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय तथा राजकीय पॉलिटेकनिक संस्थान के भौतिक प्रदर्श को प्रदर्शित किया गया है।
विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा तकनीकी शिक्षा को सुदृढ़ करने हेतु बिहार में कुल 38 राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय एवं 46 राजकीय पोलिटेकनिक संस्थान स्थापित कर संचालित किया जा रहा है एवं सभी संस्थानों में छात्र/छात्राओं के लिए योग्य शिक्षक, छात्रावास, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, कार्यशाला, सभागार, खेल परिसर, शिक्षक आवास इत्यादि की उच्च स्तरीय व्यवस्था की गई है। साथ ही इनमें उच्च स्तरीय तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है।
मंत्री सुमित कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्रदान किये जाने के लिए सभी आवश्यक कार्य किये जा रहे हैं। समाज के सभी वर्गों के मेधावी छात्रों को तकनीकी शिक्षा मात्र प्रतीक स्वरूप राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में वार्षिक नामांकन शुल्क रू0-10/- तथा मासिक शिक्षण शुल्क रु0-10/- तथा राजकीय पोलिटेकनिक संस्थानों में उक्त राशि क्रमशः नामांकन शुल्क रु0-05/- तथा मासिक शिक्षण शुल्क रू०0-05/- के आधार पर प्रदान किया जा रहा है। छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु खेल-कूद, योगा, क्लब इत्यादि की भी समुचित व्यवस्था की गई है। इस स्टॉल के द्वारा विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण नवाचारों को प्रदर्शित किया गया है। जिससे बिहार के ज्यादा से ज्यादा युवा छात्र/छात्राओं को लाभान्वित किया जा सके। स्टॉल का मुख्य उद्देश्य विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण कार्यो / उपलब्धियों को आम जनमानस तक पहुँचाना है।
हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में अधिष्ठापित विभागीय स्टॉल उद्घाटन के अवसर पर विभागीय सचिव, डॉ० प्रतिमा, बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० प्रो०एस०के० वर्मा, निदेशक-सह-विशेष सचिव, उदयन मिश्रा एवं विभाग के अन्य गणमान्य पदाधिकारीगण / कर्मिगण उपस्थित थे।