Back Hand Mehndi for Teej: इस बार बैक हैंड पर लगाएं ये ट्रेंडी मेहंदी डिज़ाइन्स, लुक होगा एकदम रॉयल

Tuesday, Jul 08, 2025-10:12 PM (IST)

Hariyali Teej Mehndi Designs: बिहार समेत उत्तर भारत में हरियाली तीज का पर्व महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। इस दिन सोलह श्रृंगार और खूबसूरत मेहंदी का विशेष महत्व होता है। आजकल महिलाएं खास तौर पर बैक हैंड यानी हथेलियों की उलटी ओर लगने वाली मेहंदी डिज़ाइन्स की ओर आकर्षित हो रही हैं। यदि आप भी इस तीज कुछ नया और ट्रेंडी ट्राई करना चाहती हैं, तो ये लेटेस्ट डिज़ाइन्स आपके लिए परफेक्ट हैं।

हाफ हैंड 3डी मेहंदी डिजाइन

PunjabKesari

अगर आप हाथों को ज्यादा भरे बिना एक परफेक्ट लुक चाहती हैं, तो यह 3डी हाफ हैंड डिज़ाइन शानदार विकल्प है। यह डिज़ाइन हाथों पर घना और सजीला प्रभाव देता है। इसकी खास बात यह है कि इसे हर उम्र की महिलाएं आसानी से कैरी कर सकती हैं।

पहली तीज के लिए फुल बैक हैंड मेहंदी

PunjabKesari

अगर आपकी शादी के बाद यह पहली हरियाली तीज है, तो ये फुल बैक हैंड मेहंदी डिज़ाइन बेस्ट है। इसमें बारीक फूलों के पैटर्न के साथ पूरी हथेली को भर दिया जाता है। इसे 3डी फ्लोरल डिजाइन भी कहा जाता है जो इन दिनों ट्रेंड में है।

बारीक और गुलाबी फूलों वाली HD मेहंदी

PunjabKesari

जो महिलाएं डिटेलिंग में यकीन रखती हैं, उनके लिए यह डिज़ाइन परफेक्ट है। इसमें गुलाब के फूलों का सुंदर पैटर्न बनता है और रचने के बाद इसका HD लुक हाथों को बेहद आकर्षक बनाता है। यह डिजाइन खासतौर पर फोटोजेनिक लुक के लिए पसंद किया जाता है।

मॉडर्न मंडाला स्क्वायर डिजाइन

PunjabKesari

मंडाला डिज़ाइन हमेशा से महिलाओं की पसंद रही है, लेकिन अब इसका मॉडर्न वर्जन स्क्वायर शेप में आ चुका है। इसमें हथेली के बीच में स्क्वायर बेस बनाकर उसके अंदर मिनिएचर डिटेलिंग की जाती है, वहीं उंगलियों और कलाई पर भी सुंदर बेलें बनती हैं।

मिनिमलिस्ट बेल डिज़ाइन

PunjabKesari

अगर आप सिंपल और एलिगेंट मेहंदी पसंद करती हैं तो यह मिनिमल डिज़ाइन आपके लिए है। इसमें सिर्फ पतली बेल बनाई जाती है, जिसमें छोटे-छोटे फूल और पत्तियां उकेरी जाती हैं। यह कम भरी लेकिन बेहद खूबसूरत दिखने वाली डिजाइन है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static