बिहार में बाढ़ ने बरपाया कहर... कई सड़कों का टूटा संपर्क, वाहनों का परिचालन बाधित

Friday, Aug 13, 2021-05:52 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। गंगा नदी अपने उफान पर है और आसपास की नदियों में भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वहीं बाढ़ के कारण 26 सड़कों पर आवागमन ठप हो गया है।

पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ के कारण भागलपुर के कहलगांव में राष्‍ट्रीय उच्‍च पथ 80 पर स्थित एक पुल धंस गया है। साथ ही उन उन सड़कों की मानीटरिंग की जा रही है, जिनपर बाढ़ की वजह वाहनों का आना-जाना बंद हो गया है। उन्होंने बताया कि पानी उतरते ही सड़क को दुरुस्त कर उन पर वाहनों का परिचालन आरंभ करा दिया जाएगा।

वहीं पटना में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के मंदिरों में पानी चला गया है। एक व्यक्ति ने बताया, ''बाढ़ के पानी से बहुत दिक्कत है। नाग पंचमी का दिन है फिर भी श्रद्धालु पूजा करने नहीं आ पा रहे हैं। कोई ऐसी जगह नहीं बची है जहां लोग पूजा कर सकें।''


 

Content Writer

Nitika

Related News

बिहार के वैशाली में बाढ़ के पानी में पलटी नाव, 23 लोग सवार थे

अशोक चौधरी ने आरजेडी पर साधा निशाना,  कहा -"जनता दल के कई विधायक टूट रहे और वे हमारे संपर्क में हैं"

बिहार के गया में वंदे भारत ट्रेन पर हुआ पथराव, खिड़की के शीशे टूटे

Bihar Bridge Collapsed: बिहार के जमुई में बरनार नदी पर बना बेली पुल का एक हिस्सा झुका, आवागमन हुआ बाधित

अयोध्या के श्रीराम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाला बिहार के भागलपुर से गिरफ्तार, आतंकी संगठन के संपर्क में था आरोपी

Bihar Flood: फल्गु और सकरी नदियों के बढ़ते जलस्तर से टूटे बांध, पटना और नालंदा के निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी

बिहार के ठेकेदार हो जाएं सावधान! ग्रामीण सड़कों का रखरखाव नहीं करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल: केंद्र ने राज्य में सड़क परियोजनाओं के लिए 26,710 करोड़ रुपए की दी मंजूरी

बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, बक्सर में कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंटी मगध एक्सप्रेस, बाल-बाल बचे यात्री

बिहार के लोगों को सड़क जाम की समस्या से मिलेगी राहत! मैप माई इंडिया के जरिए घर बैठे ले सकते हैं ट्रैफिक से जुड़ी हर जानकारी