बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल: केंद्र ने राज्य में सड़क परियोजनाओं के लिए 26,710 करोड़ रुपए की दी मंजूरी

Monday, Sep 09, 2024-02:02 PM (IST)

पटना: बिहार में सड़कों के निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पहली किश्त के रूप में 26 हजार 710 करोड़ रुपये राशि देने की स्वीकृति दे दी है। बीजेपी के दिग्गज नेता और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने इस संबंधी जानकारी दी है। साथ ही विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार को मिली इस मदद के लिए पहले भी हम केंद्र सरकार के प्रति आभार प्रकट कर चुके हैं।

26710 करोड़ की इन योजनाओं के लिए मंजूरी
बिहार सरकार ने वार्षिक कार्ययोजना के तहत सड़क परियोजनाओं का खाका तैयार करके केंद्र सरकार के पास भेजा है। इसके तहत केंद्र सरकार की ओर अनीसाबाद से दीदारगंज एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए 2,000 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। वहीं बक्सर-पटना फोरलेन सड़क को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए भरौली से हैदरिया के बीच एक पुल बनाने के लिए 428 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं। ही पटना-आरा-सासाराम के लिए 3,897 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं। इसके अलावा रामनगर को कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल से जोड़ने के लिए 1,156 करोड़ की राशि मंजूर की गई है।   

वहीं मोकामा से मुंगेर के बीच फोरलेन सड़क के लिए 3,750 करोड़ रुपये तथा कन्हौली-शेरपुर के बीच रिंग रोड के हिस्से के लिए 535 करोड़ रुपये मिलेंगे। बता दें कि 3 राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने वाली शाहपुर से बनाही स्टेशन, महुआंव व शिवपुर होते हुए जगदीशपुर तक जाने वाली सड़क नई फुल डेप्थ रेक्लेमेशन तकनीक से बनेगी। यह सड़क शाहपुर से होकर गुजरने वाली एनएच 84, आरा-बक्सर फोरलेन एनएच 922 तथा आरा-मोहनियां एनएच 30 को आपस मे जोड़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static