बिहार के 5 खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, ड्रैगन बोट वर्ल्ड चैंपियनशिप में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
Friday, Jul 14, 2023-03:11 PM (IST)

आराः थाईलैंड के पटाया में आगामी 07 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक आयोजित होने वाले 16वीं विश्व ड्रैगन बोट चैंपियनशिप में बिहार के भोजपुर जिले के 5 खिलाड़ियों का सिलेक्शन हुआ हैं। वहीं, खिलाड़ियों के ड्रैगन वर्ल्ड बोट चैंपियनशिप में चयन होने से पूरे भोजपुर में उत्साह का माहौल है।
परिवार में खुशी का माहौल
दरअसल, ड्रैगन बोट वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयनित 18 सदस्यीय टीम में 5 खिलाड़ी भोजपुर जिले के हैं। चयनित खिलाड़ियों में जिले के बिहिया प्रखंड के तेघड़ा गांव निवासी दीपक कुमार यादव, केवल पट्टी निवासी दीपक कुमार, अमराई नवादा निवासी रितेश कुमार और उदवंतनगर प्रखंड के छोटा सासाराम निवासी दो भाई रुद्र प्रताप सिंह और रोहित सिंह हैं। थाईलैंड में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप में ये सभी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाड़ियों के चयन पर परिवार और गांव के बीच खुशी का माहौल है।
सभी खिलाड़ी मोतिहारी में रहकर करते रहे है अभ्यास
बता दें कि ये सभी खिलाड़ी मोतिहारी में रहकर अभ्यास करते रहे है। सिर्फ 2 महीने की अभ्यास के बाद कोलकाता में ट्रायल में शामिल होने भोजपुर से 6 खिलाड़ी गए थे, जिसमें केवल 5 खिलाड़ी ही शामिल हुए। ये सभी खिलाड़ी 15 जुलाई को पटना से कोलकाता के लिए रवाना होंगे। कोलकाता में 6 अगस्त तक कैंप चलेगा। वहीं, 18 सदस्यीय भारतीय टीम 7 अगस्त को कोलकाता से थाईलैंड के लिए रवाना होगी।