शॉट सर्किट से दो टेंट हाउस में लगी आग, 20 लाख की संपत्ति जलकर राख

Sunday, Oct 11, 2020-01:00 PM (IST)

अररियाः बिहार में अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम दो टेंटहाउस में आग लग गई। इस हादसे में 20 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।

जानकारी के अनुसार, भागकोहलिया पंचायत के वार्ड संख्या 02 स्थित बाबा चौक के समीप शनिवार की देर संध्या शॉट सर्किट से डोमी मंडल और उसके भाई संतोष मंडल के टेंट हाउस में आग लग गई। घटना की सूचना पर दमकल की टीम ने मौके पर पहुंकर ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दुर्घटना में करीब 20 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static