सारण में फल मंडी में लगी आग, कई लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख

Sunday, Feb 20, 2022-06:39 PM (IST)

छपराः बिहार के जिला मुख्यालय सारण के छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति में शनिवार की देर रात को फल मंडी में आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपए मूल्य के फल सहित अन्य सामान जल गए।

सारण जिला अग्नि शमन विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार, शनिवार की देर रात लगभग 1.30 बजे फलों के थोक व्यापारियों ने सूचना दी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित फल मंडी में आग लग गई है। सूचना मिलने पर विभाग की चार दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

विभाग के अनुसार, आग पर काबू पाने के पूर्व नौ दुकान में रखे फल सहित अन्य कई बहुमूल्य वस्तु के जल गई। एक अनुमान के अनुसार, इस घटना में लगभग 45 लाख रुपए के फल सहित अन्य किमती वस्तुओं के जलने का अंदेशा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static