सारण में डाकघर से लाखों रुपए के गबन के मामले में प्राथमिकी दर्ज, जांच जारी

Wednesday, May 18, 2022-04:30 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र स्थित उप डाकघर में वर्ष 2014 से 2018 तक तत्कालीन उप डाकपाल द्वारा करीब 21 लाख रुपए गबन करने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि गबन के मामले को लेकर सहाजितपुर थाना में छपरा मुख्य डाकघर के डाक निरीक्षक चन्द्रगुप्त प्रसाद ने तत्कालीन उप डाकपाल सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के टड़वा पोझीहा गांव निवासी प्रभुनाथ चौधरी के पुत्र विनय कुमार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है।

प्राथमिकी में कहा है कि वर्ष 2014 से वर्ष 2018 के सितम्बर माह तक के कार्यकाल के दौरान संचय पोस्ट मोडुल में जाकर बैक डेट में 21,17,697 रुपए विभिन्न खाते से गैर कानूनी तरीके से निकासी की गई है। इस कार्य में उनके साथ अभिकर्ता बनियापुर थाना क्षेत्र के हाथी पुर गांव निवासी लालबाबू शर्मा के पुत्र ओमप्रकाश शर्मा की भी संलिप्तता रहीं हैं। मामले में जांच शुरू कर दी गयी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static